Acclaims & Appreciations

Some Acclaims & Appreciations received after the Akhil Bharatiya Sahitya Akadamy Award

Bhatt, Kavita, Bharteeya Sahitya me Jeevan Moolya, ISBN 978-93-85679-68-1, Raghav Publication, New Delhi, Year 2019

Acclaims & Appreciations received on having awarded the Akhil Bharatiya Sahitya Akadamy Award

हम कितने गौरवान्वित हैं? इस बात की अभिव्यक्ति के लिए ना तो हमारे पास शब्द हैं और नहीं वाणी,,, हर्षातिरेक में रोम रोम प्रफुल्लित है। अपनी छोटी बहन को इतना बड़ा पुरस्कार प्राप्त करते देखना और सुनना किसी भी भाई के लिए कितनी प्रसन्नता का विषय हो सकता है समझा जा सकता है। कल्पनातीत ही समझिए। शाबाश बहिन शाबाश!

आचार्य कृष्णानंद नौटियाल 

पूर्व प्रधानाचार्य

अध्यक्ष 

मंडाण सांस्कृतिक संगठन

गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग 

**********************************

हिंदी साहित्य भारती (अंतरराष्ट्रीय), उत्तराखंड की यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष आदरणीया डा. Kavita Bhatt Shailputree जी को साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश द्वारा प्रदत्त 'आचार्य रामचंद्र शुक्ल (आलोचना) पुरस्कार' (मानराशि 1 लाख रुपए) वर्ष 2019 प्राप्त होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

दिनेश चंद्र पाठक 

संगीत विशेषज्ञ और अध्यापक

जयहरि खाल, पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड 

******************************

*रात का रोना बहुत हो चुका,

नयी भोर नई रीत लिखें अब I

नहीं ला सकता है समय बुढ़ापा,

युगल पृष्ठों पर गीत लिखें अब I

नहीं हों आँसू हों नहीं सिसकियाँ,

प्रेम, शृंगार और प्रीत लिखें अब* I

उक्त पंक्तियों की सृजक डा कविता भट्ट शैलपुत्री सदैव संघर्षों के कंटको में राह बनाते हुए निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहते हुए देवभूमि में साहित्य सेवा की अविरल धारा को प्रवाहमान रखे हुए हैं आपकी तिल तिल समर्पण की भावना ने साहित्य अनुष्ठान की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित रखा हुआ है अनेक साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं की शान और वर्तमान मे साहित्य के यशस्वी पदों पर विराजमान रहने वाली ---

हिंदी साहित्य भारती (अंतरराष्ट्रीय), उत्तराखंड की यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड की ख्यातिलब्ध साहित्यकार, लेखिका ,उद्घोषिका आदरणीया डा.*शैलपुत्री* जी को साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश द्वारा प्रदत्त 'आचार्य रामचंद्र शुक्ल (आलोचना) पुरस्कार' (मानराशि 1 लाख रुपए) वर्ष 2019 प्राप्त होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

आपका सम्मान हमारे प्रदेश के साहित्यकारों के साथ संपूर्ण मातृशक्ति स्वरूपाओं, बहिनों एवं देवधरा की सुपुत्रियों का गौरव है ।

आपकी स्नेहिल मृदुभाषी कीर्ति सर्वत्र विराजमान रहे यही कामना मां भगवती जगदम्बा से है।बहुत बहुत बधाई शुभकामनाए।

डॉ सुनील दत्त थपलियाल कर्मठ

अध्यापक , सचिव आवाज साहित्यिक संस्था

ऋषिकेश देहरादून,उत्तराखंड

********************************

डॉ. कविता भट्ट जी, उत्तराखण्ड, भारत, https://www.shailputri.in को साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश द्वारा प्रदत्त अखिल भारतीय स्तर का आचार्य रामचंद्र शुक्ल (आलोचना) पुरस्कार (मानराशि 1 लाख रुपए) वर्ष 2019, 

हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ...

डॉ सती शंकर,

जीएसएफ़एन इण्डिया, नई दिल्ली 

*************************

उत्तराखंड की ख्यातिलब्ध विदुषी लेखिका और वक्ता डॉ. कविता भट्ट को साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश द्वारा प्रदत्त अखिल भारतीय स्तर का आचार्य रामचंद्र शुक्ल (आलोचना) पुरस्कार (मानराशि 1 लाख रुपए) वर्ष 2019 के लिए प्रदान किया गया है। 

गर्व की बात है कि आपकी लेखनी से अब तक 24 पुस्तकें और सैकड़ों रचनाएँ सृजित हुई हैं। लेखन हेतु पूर्व में आपको लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय सम्मान सहित दर्जनों सम्मान प्राप्त हुए हैं। आप भारतीय उच्चायोग, अनेक मंत्रालयों, साहित्य अकादमियों और शिक्षण संस्थानों इत्यादि में निरंतर व्याख्यान हेतु आमंत्रित की जाती हैं। आप भारतीय दर्शन, योग और साहित्य के क्षेत्र का सुप्रतिष्ठित नाम हैं। 

लेखिका और प्रखर वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप शैलपुत्री उपनाम से विख्यात हैं। 

आपको इस महती उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

डेविड यादव

पत्रकार, मधेपुरा, बिहार

*******************

उत्तराखंड की बहुत ही प्रसिद्ध लेखिका और उत्कृष्ट वक्ता डॉ. कविता भट्ट शैलपुत्री जी को साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश द्वारा प्रदत्त अखिल भारतीय स्तर का आचार्य रामचंद्र शुक्ल (आलोचना) पुरस्कार (मानराशि 1 लाख रुपए) वर्ष 2019 के लिए प्रदान किया गया है। 

आपको इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं💐💐

जयवर्धन कांडपाल जय

वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व महासचिव बार काउंसिल

नैनीताल, उत्तराखंड


*************

आत्यंतिक प्रसन्नता का विषय है कि हिन्दी साहित्य भारती(अन्तर्राष्ट्रीय)उत्तराखण्ड की प्रदेश अध्यक्ष और एसोसिएट रिसर्च(के0गढवाल विश्वविद्यालय श्रीनगर) हम सबकी मार्गदर्शिका डा0 कविता भट्ट "शैलपुत्री" जी को #साहित्य_अकादमी_मध्यप्रदेश_संस्कृति_परिषद्_मध्यप्रदेश_शासन द्वारा #अखिल_भारतीय_रामचन्द्र_शुक्ल(आलोचना) पुरस्कार ,जिसमें 100000=00रु0 और प्रशस्ति पत्र से अलंकृत/पुरस्कृत किया जायेगा।वास्तव में उत्तराखण्ड देवभूमि_सुता को सम्मानित होते देख राज्य ही पुरस्कृत हो गया.... आप विदुषी, प्रखरवक्तृ,सुप्रसिद्ध कवयित्री,योग और विज्ञान जैसे विषयों की प्रज्ञावान लेखिका हैं...,,हमें बेहद खुशी है कि हम जैसे अल्पज्ञ आपसे जुड़े हैं...यह हमारे लिए गौरव की बात है....आदरणीया!आपको हृदयतल से बधाई व शुभकामनाएं !

रोशन बलूनी, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड 

*****************

मेरी दीदी डॉ. कविता भट्ट 'शैलपुत्री'' को साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश द्वारा अखिल भारतीय आचार्य रामचंद्र शुक्ल (आलोचना) पुरस्कार (मानराशि 1 लाख रुपए) वर्ष 2019 के लिए प्रदान किया गया है।  कठिन परिस्थिति में भी संघर्षशील, विनम्र, हंसमुख और परिश्रमी मेरी बहिन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

अमिता गैरोला

****************

नमस्कार साथियों

मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि लेखन और साहित्य के क्षेत्र में शैलपुत्री उपनाम से प्रतिष्ठित मेरी धर्मपत्नी डॉ. कविता भट्ट को  साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश द्वारा अखिल भारतीय आचार्य रामचंद्र शुक्ल (आलोचना) पुरस्कार (मानराशि 1 लाख रुपए) वर्ष 2019 के लिए प्रदान किया गया है। मैं अपनी पत्नी के संघर्ष और परिश्रम का साक्षी रहा हूं। अंधेरे कितने भी घने हों, वे केवल मुस्कराते हुए अपना कार्य करती हैं और कहती हैं निष्काम भाव से कर्म करके सब ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए। जीवन के चढ़ाई उतराई भरे रास्तों पर कभी भी धीरज ना खोने वाली मेरी पत्नी ने साधारण पहाड़ी पृष्ठभूमि की संघर्षशील लड़की से लेकर साहित्य अकादमी के पुरस्कार तक की यह यात्रा अथाह परिश्रम और बुद्धिमत्ता से तय की। 

पूर्व में कैनेडा के अंतरराष्ट्रीय हिंदी चेतना सृजन और लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय सम्मान जैसे दर्जनों सम्मान प्राप्त करके और अनेक अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वाह करके भी मेरी पत्नी में कभी भी घमंड नहीं दिखा। जैसे जैसे वह बढ़ती गई फलों की डाली जैसी विनम्र और सहनशील होती गई।

बस यही कहूंगा कि भविष्य में ऐसी ही अनेक बड़ी उपलब्धियां तुम्हारी प्रतीक्षा में हैं मेरी जीवन संगिनी हो इसका मुझे गर्व है।

सुभाष चन्द्र भट्ट

*****************************

केदारघाटी की डाॅ० कविता भट्ट शैलपुत्री जी को साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश का अखिल भारतीय आचार्य रामचन्द्र शुक्ल (आलोचना) पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

उत्तराखंड की ख्यातिलब्ध विदुषी लेखिका और प्रखर वक्ता डॉ. कविता भट्ट को साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश द्वारा अखिल भारतीय आचार्य रामचंद्र शुक्ल (आलोचना) पुरस्कार (मानराशि 1 लाख रुपए) वर्ष 2019 के लिए प्रदान किया गया है। लेखिका और प्रखर वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप शैलपुत्री उपनाम से विख्यात हैं। 

आपको यह पुरस्कार आपकी कृति ' भारतीय साहित्य में जीवन मूल्य' हेतु प्रदान किया गया है। गर्व की बात है कि पहाड़ी महिला का संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए भी

डॉ कविता भट्ट ने चार विषयों में स्नातकोत्तर, दर्शनशास्त्र और योग विषयों में यू जी सी नेट, पी एच डी और महिला सशक्तीकरण इत्यादि विषयों में डिप्लोमा किया। 

आप उत्तराखंड की पहली और एकमात्र महिला हैं जिनको दर्शनशास्त्र विषय में गुणवत्तापरक शोधों हेतु 

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा जे आर एफ, जी आर एफ तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप (महिला) 

जैसी महत्त्वपूर्ण फैलोशिप अवार्ड की गईं। 

आपकी लेखनी से अब तक 24 पुस्तकें और सैकड़ों रचनाएँ सृजित हुई हैं। भारतीय दर्शन में आप योग दर्शन की विशेषज्ञ, ख्यातिलब्ध लेखिका-साहित्यकार और गंभीर कवयित्री हैं। वर्ष 2020 में आपको विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद की सलाहकार सदस्य भी मनोनीत किया गया। आप भारतीय उच्चायोग, अनेक मंत्रालयों, साहित्य अकादमियों और शिक्षण संस्थानों इत्यादि में निरंतर व्याख्यान हेतु आमंत्रित की जाती हैं। साथ ही मॉरीशस, यू ए ई, यूनाइटेड किंगडम और नेपाल इत्यादि के पटलों पर आपके आमंत्रित व्याख्यान निरंतर प्रसारित हुए है। प्रसार भारती के अंतर्गत आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्रों पर वार्ताओं, रूपक और कविताओं का आपका लंबा अनुभव रहा है। 

बेटी और हिमालय पर केंद्रित आपके हाइकु काव्य को महाराष्ट्र की सुप्रतिष्ठित कथक नृत्यांगना उर्वी प्राजक्ता सुकी ने प्रसिद्ध संगीतकार हरि प्रसाद चौरसिया के संगीत के साथ मंचों पर कथक नृत्य में प्रस्तुत किया है। 

हे न ब गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल, उत्तराखंड में शोध और शिक्षण का सुदीर्थ अनुभव आपको है।

लखपत सिंह राणा

निदेशक

डॉ जेक्शवीन नेशनल स्कूल, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग ,उत्तराखंड

***************************

हम सभी के लिए एवं श्री क्षेत्र श्रीनगर गढ़वाल के लिए यह गौरव की बात है कि - आदरणीय डॉ. कविता भट्ट ' 'शैलपुत्री' जी को साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश द्वारा प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आचार्य रामचंद्र शुक्ल (आलोचना) पुरस्कार (मान राशि एक लाख रुपए) -वर्ष 2019 के लिए प्रदान किया जाएगा ।उनको यह पुरस्कार 'भारतीय साहित्य में जीवन मूल्य ' पुस्तक हेतु प्रदान किया जाएगा।

कठिन एवं विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्षशील, विनम्र, हंसमुख एवं अपने रचनाकर्म में साधनारत् डॉ. कविता भट्ट 'शैलपुत्री ' जी को 'आखर चैरिटेबल ट्रस्ट ' एवं मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

संदीप रावत

(अध्यक्ष )

आखर चैरिटेबल ट्रस्ट

श्रीनगर गढ़वाल

************************

ढेरों बधाईयां!-- डॉ. कविता भट्ट को मिलेगा मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी का प्रतिष्ठित आचार्य रामचंद्र शुक्ल (आलोचना) पुरस्कार ..

उत्तराखंड की प्रतिभाएं पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल सिद्ध हो रहीं हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड के श्रीनगर की लेखिका, कवियत्री और साहित्यकार डाॅ कविता भट्ट को मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2019 के लिए प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आचार्य रामचन्द्र शुक्ल (आलोचना) पुरूस्कार के लिए चयनित किया है। हे.न.ब. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल) में आर.ए., फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर, में कार्यरत डाॅक्टर कविता भट्ट को यह पुरस्कार उनकी कृति "भारतीय साहित्य में जीवन मूल्य'' के लिए प्रदान किया जायेगा। आपको बताते चलें की मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग की साहित्य अकादमी द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2019 के कृति पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इसमें 13 अखिल भारतीय जबकि 15 प्रादेशिक कृति पुरस्कार शामिल हैं। अखिल भारतीय पुरस्कार में प्रति रचनाकार को एक लाख रूपये एवं प्रादेशिक पुरस्कार में प्रति रचनाकार को 51,000 रूपये के साथ शॉल, श्रीफल, स्मृति-चिन्ह और प्रशस्ति के साथ अलंकृत किया जाता है। 

कौन है डाॅ कविता भट्ट!

अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, योग, सामाजिक कार्य, महिला सशक्तिकरण में स्नातकोत्तर की उच्च शिक्षा प्राप्त और योगा व दर्शनशास्त्र में नेट उत्तीर्ण डाॅ कविता भट्ट योग दर्शन की विशेषज्ञ हैं। वर्तमान में ये हे.न.ब. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल) में आर.ए., फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर, में कार्यरत हैं। डाॅ कविता भट्ट आज साहित्य के क्षेत्र मे अपनी चमक बिखेरे हुये हैं। वे वर्तमान मे उन्मेष, ज्ञान-विज्ञान विचार संगठन, भारत की महासचिव हैं और कायाकल्प साहित्य कला फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष (उत्तराखंड) हैं, जबकि हिन्दी चेतना” (हिन्दी त्रैमासिक) की भारत की प्रतिनिधि है। वहीं कनाडा यू एस ए से प्रकाशित हिंदी साहित्य की अंतरराष्ट्रीय पैरिक "हिंदी चेतना" प्रतिनिधि रह चुकी हैं तथा संपादन मंडल की सदस्या के रूप में कार्य कर रही हैं। जबकि हिमालय लोक नीति मसौदा समिति की सदस्य भी हैं।

संवेदनाओं की धनी लेखिका, साहित्य के क्षेत्र मे बनायी अपनी अलग पहचान!

संवेदनाओं की धनी डाॅ कविता भट्ट मूल रूप से रूद्रप्रयाग जनपद की कालीमठ घाटी की शैलपुत्री है। वे न केवल एक शिक्षिका हैं अपितु बेहतरीन लेखिका, कवियत्री और उससे भी बढकर एक साहित्यकार हैं। साहित्य में इनकी गहरी पकड़ इनकी रचनाओं में देखने को मिलता है। हर शब्द की अपनी गहराई होती है। इनकी कविताओं से लेकर लेख विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। वहीं 100 से अधिक शोधपत्र भी प्रकाशित हो चुकें हैं। विभिन्न राज्यों में अयोजित गोष्ठियों, सेमिनारो, कवि सम्मेलनों में इनकी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढाती है। मंचों पर इनकी कविताओं को सुनना एक सुखद अहसास दिलाता है। इनकी पुस्तकों में घेरंड संहिता में षटकर्म, योगाभ्यास और योग, योग परम्परा में प्रत्याहार, "भारतीय साहित्य में जीवन मूल्य'', योग दर्शन में प्रत्याहार द्वारा मनोचिकित्सा, योग के सैद्धांतिक एवं क्रियात्मक पक्ष, सूर्य (ज्ञान-विज्ञान), चन्द्रमा (ज्ञान-विज्ञान) के अलावा योग विषय के लिए यूजीसी नेट योग मंजूषा प्रकाशित हो चुकी है। वहीं दो काव्य संग्रह आज ये मन और मन के कागज़ भी आ चुकी हैं। जबकि सैकड़ों ऑनलाइन कविताएँ और हिंदी साहित्य के विश्वकोश विभिन्न बेबसाइट और ब्लाग पर उपलब्ध हैं। नीलाम्बरा इनका सर्वाधिक प्रसिद्ध ब्लाॅग है, जिन पर ये काफी सक्रिय रहती हैं। साहित्य सृजन के लिए इन्हें विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है। उत्तराखंड ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रदेशों में इन्हें सम्मान दिया गया है। अब तक इन्हें नारी अलंकरण सम्मान, कायाकल्प साहित्य भूषण सम्मान, फ्यूंली कौथिग सम्मान, मां नंदा शक्ति सम्मान सहित दर्जनों सम्मान मिल चुके हैं।

वास्तव मे देखा जाय तो डाॅ कविता भट्ट आज युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। साहित्य सृजन की उनकी ये जात्रा बेहद कम समय में देश के विभिन्न राज्यों तक अपनी छाप छोड़ चुकी है। आशा और उम्मीद करते है कि आपकी ये जात्रा यों ही बदस्तूर जारी रहे, आप उत्तराखंड का नाम देश दुनिया में रोशन करें और आने वाले समय में आपको हर रोज ऐसे बी अनगिनत पुरस्कार मिलते रहें।

पत्रकार संजय चौहान, चमोली, उत्तराखंड

*******************

अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य भारती के उत्तराखंड राज्य अध्यक्ष, विदुषी प्राध्यापक और योगाचार्य डॉ कविता भट्ट को म.प्र. साहित्य अकादमी का आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार प्राप्त होना हम सब के लिए गौरव की बात है। वह मंदाक्रांता छंद की तरह धीरे -धीरे प्रवाहित होकर सबको प्रभावित कर लेती हैं। उन्हें बारंबार बधाई।

डॉ बुद्धिनाथ मिश्र

*******************

बहुत_बहुत_बधाइयां एवं #शुभकामनाएं :--

उत्तराखण्ड के नाम #अखिल_भारतस्तरीय की उपलब्धि। पुरस्कार दिए जाने की घोषणा से संपूर्ण उत्तराखंड के जनमानस में प्रसन्नता की लहर उफान पर हैं, बधाईयों का दौर चल रहा है। इस घोषणा ने उत्तराखंड के जनमानस को प्रसन्नता के शिखर पर पहुंचा दिया है। घोषणा है कि:---

#डॉ_कविता_भट्ट_शैलपुत्री" को दिया जाएगा #अखिल #भारतीय_आचार्य_रामचन्द्रशुक्ल_आलोचना_पुरस्कार।₹100000 ( #रु०एक_लाख_मात्र) नगद पुरस्कार के साथ-साथ उत्तरीय वस्त्र,श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से किया जाएगा पुरस्कृत/अलंकृत।। #बधाई_भुली

==================================

#उक्तञ्च:--

🌹विद्वत्वं च नृपत्वंच,नैव तुल्यं कदाचन्।

🌹स्वदेशे पूज्यते राजा, विद्वान् सर्वत्र पूज्यते।।

(अर्थात्:-विद्वान् मनीषि और धनवान्, शक्ति संपन्न राजा की किसी भी प्रकार से तुलना नहीं की जा सकती है। क्योंकि राजा का सम्मान, केवल अपने ही राज्य तक सीमित रहता है, जबकि विद्वान् मनीषि की पूजा संपूर्ण चराचर जगत में सर्वत्र की जाती है। अपने विद्वतापूर्ण गुणों के आधार पर विद्वान् मनीषि का मान- सम्मान सदैव राजा से भी बढ़कर होता है।)

🌹 साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्य प्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा 13 अखिल भारतीय एवं 15 राज्यस्तरीय पुरस्कारों की घोषणा के क्रम में #हिन्दी_साहित्य_भारती(अन्तर्राष्ट्रीय) #उत्तराखण्ड की #प्रान्तीय_अध्यक्ष,विश्वस्तरीय लेखिका,कवयित्री,चिन्तक विचारक, शालीनता की प्रतिमूर्ति,भगवती #कोटिमाहेश्वरी एवं #भगवती_चन्द्रवदनि मां की कृपा पात्रा, #आयुष्मति भुली #डाॅ_कविता_भट्ट""शैलपुत्री"" को साहित्य लेखन के क्षेत्र में दिया जाएगा प्रतिष्ठित #अखिल_भारतीय_आचार्य #रामचंद्र_शुक्ल_आलोचना_पुरस्कार-- 2019।। 

🌹 हिंदी साहित्य भारती (अंतरराष्ट्रीय) उत्तराखण्ड के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य साहित्यकार अपने प्रांतीय #अध्यक्ष को दिए जा रहे हैं उपर्युक्त प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा से स्वयं को भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।।

********************************************

पुनश्च अनंत कोटि बधाइयां एवं शुभकामनाएं:-

 आचार्य कृष्णानंद नौटियाल

प्रांतीय उपाध्यक्ष

हिंदी साहित्य भारती (अंतर्राष्ट्रीय), उत्तराखंड इकाई, एवं

अध्यक्ष-निर्देशक:--केदारघाटी मंडाण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट - गुप्तकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखंड



Dr. Kavita Bhatt 'Shailputri'

Author, Editor & Orator

About  :   Dr. Kavita Bhatt was born in Tehri Garhwal (Uttarakhand) in 1979. She has been honored with the title ‘Shailputri’ during an esteemed program by Patel Pratinidhi Sabha, Lucknow, Uttar Pradesh, India and  Akhil Bharatiy Sahitya Academy Awardee (2019) ...  More

Publications:  Published academic, literary and edited books and Acheivements... More

Awards : Honours/Awards by National and International bodies ... More      

Editor: Nilaambaraa  (e-patrikaa)

GSFN India Portal 

GSFN publishing

Global Synergetic

Shailputri Foundation

Shailputri Foundation

Mewar Bhavan, PNB Road, Shrinagar

(Garhwal),  246 174,  Uttarakhand , Bharat, (India)

email: shailputrifoundation@gmail.com

Global Synergetic Foundation

New Delhi, 110024, Bharat (India)

Email: globalsynergeticfoundation@gmail.com